Kargil Vijay Diwas 2022: इस खास दिन इन Quotes, Wishes, Messages से दें देशभक्ति भरी शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas 2020 देश में एक तरफ जहां इन दिनों चीन विरोधी माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाने वाला है। 1999 में पाकिस्तान की कायराना हरकत का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसे रणभूमि में धूल चटा दी थी। 60 दिनों तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के कई जांबाज शहीद हुए लेकिन आखिरकार पाकिस्तान को परास्त करते हुए सेना ने जीत का परचम लहराया था। इसे कारगिल युद्ध और 26 जुलाई को भारतीय सेना के शौर्य के दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

हर साल इस दिन देश के जवानों की शहादत को नमन करते हुए पूरा देश उन वीर जवानों को याद करता है और उनके शौर्य की गाथा सुनाता है। गर्व से इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं Patriotic Messages, Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status जिनकी मदद से आप अपनों को विश कर सकते हैं।

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,

देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।

– रामप्रसाद बिस्मिल

कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिको की वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,

मातृभूमि के अमर शहीदों को शत् – शत् नमन।

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है,

ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है।

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मिटने वालों का यही निशां होगा|


किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं,

मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं।

मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ऐ भारत मां,

मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं।

विजय दिवस की शुभकामनाएं


दिल में हौसलों का तेज और तूफान लिए फिरते हैं,

आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं।

वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,

हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं।

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *