Diwali Status 2021 in hindi:बधाई देने के लिए प्यारी भरी शायरी

धनतेरस दिवाली से 2 दिन पहले होता है कुछ लोग को पता है कि धनतेरस पर सोना चांदी कोई नई चीज बर्तन खरीदना चाहिए पर क्यों खरीदना चाहिए यह बहुत कम लोग जानते हैं इतना ही नहीं लोग नए काम की शुरुआत भी इसी दिन करते हैं कुछ लोग तो इस दिन जुआ खेलना भी शुभ मानते हैं तो आइए इस सवाल के जवाब जाने दे आखिर धनतेरस क्यों मनाया जाता है भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धन से ऊपर माना जाता है या यह कहावत आज भी प्रचलित है कि पहला सुख निरोगी काया दूजा सुख घर में माया इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन की दौरान कार्तिक कृष्ण के दिन भगवान धनवंतरी अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए मान्यता है कि भगवान धन उतरी विष्णु के अंश अवतार है संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धनवंतरी का अवतार लिया था भगवान धन्वंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। दोस्तों हर त्यौहार के पीछे कोई ना कोई कहानी है या फिर उसका कोई ज्योतिष महत्व जरूर होता है आदि काल से लेकर हमारे पूर्वजों ने अपनी परंपरा निभाई है धर्म कोई भी हो हर इंसान अपने धर्म से जुड़ा त्यौहार मनाते हैं। दिवाली क्यों मनाई जाती है दिवाली भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है क्या त्यौहार 5 दिनों तक चलने वाला एक महापर्व है दिवाली का त्यौहार देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है दीपावली मनाने के पीछे कई मान्यताएं हैं तो आइए इस सवाल के जवाब में जानते हैं दिवाली क्यों मनाई जाती है आपको बता दें कि दिवाली मनाने के पीछे अलग-अलग कहानियां है अलग-अलग परंपराएं हैं कहते हैं कि जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के बाद वनवास से अयोध्या नगरी लौटे थे तब उनकी प्रजा ने मकानों की सफाई की और दीप जला कर उनका स्वागत किया दूसरी कथा के अनुसार जब श्री कृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध करके प्रजा को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई तो द्वारका की प्रजा ने दीपक जलाकर उनको धन्यवाद दिया। एक और परंपरा के अनुसार सतयुग में जब समुंद्र मंथन हुआ तो धनवंतरी और देवी लक्ष्मी के प्रकट होने पर दीप जलाकर आनंद व्यक्त किया गया भारतीय संस्कृति में दीपक को सत्य और ज्ञान का घोतक माना जाता है क्योंकि वह स्वयं जलता है पर दूसरों को प्रकाश देता है। यह भी कहा जाता है कि दीपदान से शारीरिक एवं आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है जहां सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंच सकता है वहां दीपक का प्रकाश पहुंच जाता है तो इसलिए दीपावली मनाई जाती है दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

दीवाली कि खूब ढेर सारी शुभकामनाएं आप सब को जैसे की आप सभी को पता है की दीवाली भारत का सबसे लोप्रिय त्योहार है इसको बड़े बच्चे सबको पसंद करते हैं भगवान श्री राम जी के 14 वर्ष वनवास करने के बाद आए थे तो पूरा आयोध्या दीप जला कर भगवान श्री राम जी का स्वागत किया था तब से हम भारत के लोग दीपावली मानते हैं पूरे भारत के लोग घर को अच्छे से साफ करते है फिर पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाते हैं दिए जलते हैं छुरछुरी जलते हैं पटाखे फोड़े है मिठाइयां बनते हैं सब आपस में गले मिलते हैं छोटे बच्चे अपने से बड़े लोगों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते है दीवाली के दिन पूरा भारत लाईट से नहीं बल्की दीप और पटाखे से रोशनी होती है उस दिन पूरा भारत और हम दीवाली के दिन whatsapp status और fecbook,, instragarm पर स्टेटस लगाना चाहिए । और सबको अच्छे से शुभकानाएं देनी चाहिए

Diwali ki West wish
दीवाली की खूब ढेर सारी शुभकामनाएं आप को और आप कि पूरे परिवार को मेरी तरफ से 🙏🏻

🍁गुल हो गुलजार हो आपके जीवन में खुशियों का संसार हो🍁

[/et_pb_text][/et_pb_column][/et_pb_row][/et_pb_section]

One thought on “Diwali Status 2021 in hindi:बधाई देने के लिए प्यारी भरी शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *